26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गड्ढे में जमा पानी में डूबने से ढ़ाई वर्षीय बच्चे की मौत

गड्ढे में जमा पानी में डूबने से ढ़ाई वर्षीय बच्चे की मौत

अमदाबाद नगर पंचायत अमदाबाद के वार्ड संख्या छह त्रिमुहानी गांव के रिजवान का ढाई वर्षीय पुत्र का पश्चिम टोला स्थित गड्ढे में जमा पानी डूबने से मौत हो गयी. बताया गया कि रिजवान का ढाई वर्षीय पुत्र सूफी ननिहाल पश्चिम टोला में था. खेलने के क्रम में घर के बगल में स्थित गड्ढे में जमा पानी में वह डूब गया था काफी देर तक बच्चों को नहीं देखने के बाद खोजबीन करने पर गड्ढे से उसे निकालकर परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में भर्ती कराया था. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया. मृत बालक के परिजनों का आरोप था कि बच्चे को लेकर जब अस्पताल पहुंचे तो एक स्वस्थ्य कर्मी द्वारा बच्चे को मृत बताया गया. जिसे लेकर वे लोग घर जाने लगे रास्ते में किसी ने बच्चे को सीपीआर दिया तो उसकी सांस चलने लगी. बच्चे को लेकर दुबारा अस्पताल पहुंचे. उसे कटिहार रेफर कर दिया गया. बच्चे की मौत हो जाने को लेकर लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद पहुंचे एवं आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराये. चिकित्सक डॉ शिव कुमार सिंह ने बच्चे को दो बार अस्पताल लाने की बात से इनकार किया. बच्चे के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताया. वहीं नगर पंचायत अमदाबाद वार्ड नंबर छह के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शेख मोसीम एवं अन्य ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस समय बच्चे को पहली बार अस्पताल लाया गया था. उसी समय इलाज किया जाता तो बालक की जान बच सकती थी. बच्चे की मौत के बाद उसे पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन लेकर सदर अस्पताल कटिहार पहुंचे. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शेख मोसीम ने बताया कि अस्पताल में कई तरह की त्रुटियां हैं. इलाज में बरती गई लापरवाही को लेकर वरीय पदाधिकारी से शिकायत करने की बात कही. उधर घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel