– ट्रेन से घर लौटने के दौरान हो गयी मौत़ शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम अमदाबाद प्रखंड के बैरिया पंचायत अंतर्गत गौरीपुर गांव के 18 वर्षीय युवक का गुजरात से घर लौटने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी है. इसकी खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक का बड़ा भाई संतोष कुमार मंडल ने बताया कि उसका छोटा भाई रिंटू कुमार गांव के फेकन मंडल करीब दो महीना पूर्व गुजरात में मजदूरी कराने के लिए ले गया था. इस दौरान रिंटू कुमार का तबीयत बिगड़ गयी थी. तबीयत बिगड़ने के बाद भी फेकन मंडल रिंटू कुमार से जबरन काम कराता था. अधिक तबियत बिगड़ने पर बिना इलाज कराये ट्रेन पर बैठाकर घर भेजवा दिया. इस दौरान 23 जुलाई की रात में मध्य प्रदेश के गुना जंक्शन स्टेशन पर उसकी मौत हो गयी. रिंटू कुमार मंडल की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना के बाद वे लोग गुना जंक्शन पहुंचे. जहां रेलवे अस्पताल में मृतक रिंटू कुमार मंडल का शव की पोस्टमार्टम हुआ. मृतक का शव लेकर शनिवार को घर पहुंचने से पहले फेकन मंडल के घर पर रख कर परिजन रो रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही फेकन मंडल के परिजन घर में ताला मार कर घर से भाग हो गए थे. इस अप्रत्याशित घटना को लेकर गौरीपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है