कटिहार जिले के दो स्थानों में युवती सहित एक चार वर्षीय बालक सर्प दंश का शिकार हो गया. सांप काटने के बाद दोनों को परिवार वालों ने फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां फिलहाल अभी दोनों खतरे से बाहर है. पहला मामला कटिहार के मनिया पिपरा की है. 20 वर्षीय रूमा शरण को एक जहरीले कोबरा ने काट लिया. परिवार वालों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के बाद फिलहाल रूमा की हालत अब खतरे से बाहर है. रूमा की बहन सुनीता ने बताया कि घर के आंगन में रूमा काम कर रही थी. तभी जलावन से निकलकर एक जहरीले कोबरा ने उनके हाथ में ही काट लिया. जिससे उनकी हालत एकदम से बिगड़ गयी. दूसरी घटना बकिया की है. जहां चार साल के छोटे बच्चे अयान को एक सांप ने काट लिया. अयान सुबह घर से दुकान में कुछ खरीदारी करने के लिए जा रहा था. तभी रास्ते में ही सांप ने उनके पांव में काट लिया. परिवार वाले उन्हें फौरन सुबह अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज किया गया. इन दोनों घटना में रूमा की हालत सबसे ज्यादा नाजुक बनी हुई थी. हालांकि सही समय पर इलाज शुरू होने पर उनकी जान बच पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है