28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद में घर में घुसकर तोड़फोड़, लूटपाट व बमबारी करने का आरोप

जमीन विवाद में घर में घुसकर तोड़फोड़, लूटपाट व बमबारी करने का आरोप

प्राणपुर थाना क्षेत्र के कुसयारी निवासी मिथुन कुमार रविवादास पिता धिरेन रविदास के घर को जमीनी विवाद में असामाजिक तत्वों ने रविवार की तड़के तीन बजे बमबारी करते हुए टाटी, दरवाजा तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. प्राणपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की. जबकि सभी आरोपित पुलिस के पहुंचने से पहले ही घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. पीड़ित मिथुन कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर रविवार की सुबह तकरीबन तीन बजे हथियार, पिस्तोल, लाठी, डंडा, दबिया, तलवार के साथ बमबारी करते हुए मेरे घर में अचानक घुसकर नामजद अब्दुल करीम, नजरुल हक, पिता अब्दुल रहमान, निसार पिता नजरुल हक, जफर पिता आजाद, दिलबर पिता अब्दुल रहीम, अब्दुल रहीम पिता अब्दुल रहमान, मनोवर अंसारी पिता अकबर अंसारी सभी बस्तौल, थाना प्राणपुर निवासी और महिला सहित अज्ञात चालिस पचास लोगों ने महिला के साथ छेड़खानी करते हुए, जेवर, जेवरात, सहित नगद तीन लाख रुपए प्राणपुर पुलिस को पहुंचने के पूर्व लूट पाट करते हुए फरार हो गया. घटना स्थल पर पहुंच कर प्राणपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि मामला जमीनी विवाद से संबंधित है. आवेदक के आवेदन पर प्राणपुर पुलिस के द्वारा कांड दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई किया जायेगा. कुसयारी गांव में बमबारी एवं तोड़फोड़ होने से पीड़ित परिवार के साथ कुसयारी गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक बिट्टू कुमारी, मोइद खान के साथ दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel