कोढ़ा प्रखंड के बैजनाथपुर सिमरिया गांव में एक बड़ी घटना सामने आयी है. जहां मुबारक के घर में जबरन घुसकर मारपीट की गयी. पीड़ित ने कोलासी पुलिस शिविर में आवेदन देकर नौ लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये हैं. कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर कोढ़ा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित के अनुसार, घटना उस समय हुई जब वे अपने घर पर मौजूद थे. आरोप है कि गांव के ही नौ लोग जबरन उनके घर में घुसे और उन्हें व उनके परिजनों के साथ मारपीट करने लगे. इस हमले में उनके परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गये. मारपीट के दौरान गाली-गलौज और धमकी भी दी गयी. मुबारक बारक और उनके परिवार ने प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए कहा है कि वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है