अमदाबाद एडीएम डॉ विनोद कुमार ने बुधवार को अमदाबाद अंचल कार्यालय पहुंचकर अंचल से जुड़ी विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया. अंचलाधिकारी व संबंधित कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिये. इस दौरान एडीएम डॉ विनोद कुमार ने अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी व राजस्व पदाधिकारी अनुपम कुमार, राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक किये. बैठक के दौरान लंबित मोटेशन, भूमि मापी, परिमार्जन सहित रैनबसेरा आदि का निष्पादन करने से संबंधित कई निर्देश दिये. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अअंचलाधिकारी ने बताया कि लंबित मोटेशन, भूमि मापी व परिमार्जन सहित अन्य मामलों को निर्धारित समय के अनुसार निष्पादन करने का निर्देश दिए हैं. बैठक में राजस्व पदाधिकारी अनुपम कुमार, राजस्व कर्मचारी मनोहर कुमार, रवि कुमार झा, पवन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है