कोढ़ा जदयू नेता सह समाजसेवी रंजीत पासवान ने हाल ही में पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा से मुलाकात कर कोढ़ा के आमलोगों की आवाज को दिल्ली तक पहुंचाया. सड़क, नल-जल योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, आवास योजना व पंचायत स्तर पर उत्पन्न प्रशासनिक अड़चनों को प्रमुखता से उठाया. इसके साथ ही संगठनात्मक मजबूती पर भी गहन विमर्श किया गया. रंजीत पासवान ने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए कई रचनात्मक सुझाव रखे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने और आमलोगों से सीधा संवाद बनाने की जरूरत है, ताकि पार्टी की पकड़ और विश्वास जनता के बीच बना रहे. संजय झा ने रंजीत पासवान द्वारा उठाये गये सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है