बलिया बेलौन ख्वाजा शाहिद हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज निस्ता में सत्र 2025-27 के लिए बीएड में नामांकन प्रक्रिया जारी है. कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटर एहरार आलम ने बताया की विभाग द्वारा प्रथम मेरिट लिस्ट के तहत बीएड में नामांकन का अंतिम तिथि 16 जुलाई है. छात्र- छात्राओं को समय पर नामांकन प्रक्रिया पूरी करने की सलाह देते हुए कहा की अंतिम समय बीतने के बाद प्रथम मेरिट लिस्ट में कोई विचार नहीं किया जायेगा. मेरिट लिस्ट के अनुसार यहां एक सौ छात्र- छात्राओं के नामांकन की स्वीकृति है. ज्ञात हो की ख्वाजा शाहिद हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज निस्ता में डीएलएड के साथ-साथ वर्ष 2016 से बीएड की पढ़ाई शुरू होने के बाद से सभी सत्र में छात्रों का रेज्लट हमेशा शत प्रतिशत रहा है. बीसीए कॉलेज, अल्हाज नईमुद्दीन शाहिदी डिग्री कॉलेज को मान्यता मिलने पर प्रत्येक सत्र में छात्र नामांकन लेकर पढ़ाई पूरी करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है