बलिया बेलौन बारसोई अनुमंडल क्षेत्र का एक मात्र अंगिभूत महाविद्यालय आरडीएस कॉलेज सालमारी में सत्र 2025-29 के लिए बीए, बीएससी, बीकॉम में नामांकन प्रक्रिया जारी है. कॉलेज के डॉ मनोज कुमार पांडे ने बताया की पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम मेरिट लिस्ट के तहत बीए, बीएससी, बीकॉम में नामांकन का अंतिम तिथि 22 जुलाई है. छात्र-छात्राओं को समय पर नामांकन प्रक्रिया पूरी करने की सलाह देते हुए कहा की अंतिम समय बीतने के बाद प्रथम मेरिट लिस्ट में कोई विचार नहीं किया जायेगा. प्राचार्य डॉ सतीश चन्द मिश्रा के निगरानी में नामांकन प्रभारी प्रो प्रफुल्ल कुमार के देखरेख में छात्रों के प्रमाणपत्र का सत्यापन के बाद कॉलेज के काउंटर से छात्रों का नामांकन ऑनलाइन किया जा रहा है. ऑनलाइन नामांकन के बाद नामांकन शुल्क जमा होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया पूरी होती है. नामांकन के लिए छात्र- छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. छात्रा समन फ़िरदौस, तस्नीम फ़िरदौस, प्रिया कुमारी, अभिषेक कुमार आदि ने बताया की प्रथम मेरिट लिस्ट में नामांकन के लिए पहला च्वाइस कॉलेज मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की नई शिक्षा नीति के अनुसार एकेडमिक के साथ साथ प्रोफेसनल कोर्स की सुविधा मिलने पर रोजगार का अवसर अधिक मिलने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है