कदवा प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से हो रही बारिश होने से क्षेत्र के लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है. किसानों के चेहरे पर भी खुशी की लहर है. लगातार हो रही बारिश को देखकर क्षेत्र के किसानों ने अपने अपने खेतों को धान रोपने के लिए तैयार कर लिया है. खेतो में रोपनी का कार्य शुरू हो चुका है. कुछ किसानों ने बिजली मोटर तथा पम्पिंग सेट से पटवन कर धान रोपनी कर चुके है. लेकिन अधिकतर किसान बारिश के पानी का इंतजार कर रहे थे. यह बारिश बरदान सबित हो रहा है. क्षेत्र के किसानों ने बताया कि हालांकि बारिश कुछ देर से हुई है. लेकिन धान एवं अन्य फसलों के लिय काफी लाभकारी साबित होगी. कहा कि मौसम का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो धान की फसल अच्छी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है