25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत विकास सूचकांक की सभी मुखिया व जनप्रतिभागियों को मिलेगा प्रशिक्षण

पंचायत विकास सूचकांक की सभी मुखिया व जनप्रतिभागियों को मिलेगा प्रशिक्षण

– 30 जुलाई से शुरू होगा प्रशिक्षण कटिहार शहर के मिरचाईबाड़ी के समीप स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र में पंचायत विकास सूचकांक विषय पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुखिया व अन्य प्रतिभागियों की भागीदारी के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी योगेंद्र कुमार ने जिले के सभी बीडीओ व बीपीआरओ को पत्र लिखा है. बीडीओ व बीपीआरओ को लिखे पत्र में डीपीआरओ ने कहा, सतत विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण के लिए मंत्रालय द्वारा पंचायत विकास सूचकांक को विकसित किया है. ग्राम पंचायतों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति को प्रदर्शित किया जाता है. मंत्रालय द्वारा पंचायत विकास सूचकांक 2.0 की पूर्ण प्रक्रिया पीपुल्स प्लान कैम्पेनिंग 2025 एवं राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के साथ 30-09-2025 तक पूर्ण किये जाने के लिए निर्देशित किया है. पंचायत विकास सूचकांक सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण कराने का निर्देश प्राप्त है. बीडीओ व बीपीआरओ को लिखे पत्र में कहा गया है कि कार्यरत प्रखंड, पंचायत कार्यपालक सहायक व पंचायत सचिव को इस प्रशिक्षण में भागीदारी के लिए निर्देशित करेंगे. डीपीआरओ के पत्र के अनुसार 30 जुलाई को आजमनगर प्रखंड के मुखिया व अन्य प्रतिभागियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत संसाधन केंद्र में आयोजित की जायेगी. 31 जुलाई को कदवा, एक अगस्त को कोढ़ा, दो अगस्त को बारसोई, चार अगस्त को कुरसेला व बरारी, पांच अगस्त को मनिहारी व प्राणपुर, छह अगस्त को अमदाबाद व फलका, सात अगस्त को बलरामपुर, हसनगंज व समेली तथा आठ अगस्त को मनसाही, कटिहार व डंडखोरा प्रखंड के मुखिया व अन्य संबंधित प्रतिभागियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel