डंडखोरा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय टिकैली में सात महीने पहले रात्रि प्रहरी की बहाली में स्थानीय लोगों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश को इस आशय से संबंधित एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापक और विद्यालय शिक्षा समिति ने जिस व्यक्ति को नाईट गार्ड बहाल किया है. उसने आज तक एक दिन भी ड्यूटी नहीं की है. लोगों ने कहा कि पिछले सात महीनों में एक भी दिन ड्यूटी नहीं करने वाले नाइट गार्ड सोनू कुमार की उपस्थिति पंजी में हाजिरी भी बना दी गई है. अवैध तरीके से उन्हें वेतन देने का तैयारी की जा रहा है. लोगों ने बताया कि विद्यालय की एक शिक्षिका ने नाइट गार्ड की अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठाया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ने फर्जी हाजिरी बनाने के सवाल पर चुप्पी साध ली. गार्ड के लिए आवेदन करने वाले चंद्रशेखर मिस्त्री ने बताया कि बहाली में भारी गड़बड़ी और सिफारिश का खेल हुआ है. आवेदक परमेश्वर राय ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बहाली से संबंधित किसी भी आवेदक को जानकारी नहीं दी तथा गुपचुप तरीके से नाइट गार्ड की बहाली कर दिया. अभ्यर्थी सूरज कुमार विश्वास ने बताया की नाइट गार्ड बहाली में मापदंड को नजरअंदाज करते हुए सिफारिश के सहारे अवैध रूप से नाइट गार्ड को बहाल किया गया है. नाइट गार्ड पद के अभ्यर्थियों ने प्रभारी बीईओ शुभम प्रकाश को आवेदन देकर विभागीय दिशानिर्देश व नियमावली के आधार पर नाइट गार्ड का चयन कराने का मांग किया है. बीडीओ ने मामले को देखते हुए कहा है कि पूरी भर्ती प्रक्रिया की जांच की जायेगी तथा दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है