डंडखोरा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार में शनिवार को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त एएनएम मीरा कुमारी को विदाई दी गयी. इस दौरान पदाधिकारियों एवं सहकर्मियो ने उन्हें फूलमाला पहनाकर एवं अन्य उपहार प्रदान कर विदाई दी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, बीएचएम भवेश रंजन, प्रधान सहायक विनय कुमार ने उनके कार्यकाल और कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एक अनुशासित, समय की पाबंद और जिम्मेदार कर्मी रही है. तनावपूर्ण वातावरण में भी मुस्कुराते रहना उनकी खास खूबी थी. इस अवसर पर बिनोद कार दास, मीनु कुमारी, उषा कुमारी, अनिता कुमारी, रवि कुमार, शंभू शंकर झा, विकास कुमार आदि कर्मियों ने कहा कि उनके साथ काम करते ऐसा लगता था कि परिवार के साथ है. समारोह में डब्ल्यूएचओ मानिटर राजीव कुमार, अजित कुमार, अनुराधा कुमारी, चंदा कुमारी, दीपक कमार, दीपशिखा, किशन राय, पवन कुमार, सुजीत कुमार सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है