28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस

आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस

कटिहार जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. जिसमें छह माह पूर्ण कर चुके सभी बच्चों को खीर खिलाकर उनके ऊपरी आहार की शुरुआत की गयी. इस दौरान केंद्रों पर उपस्थित सभी परिजनों को बेहतर पोषण की जानकारी दी गयी. आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी नीलम कुमारी ने बताया कि महिलाओं और बच्चों को सही पोषण की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा समेकित बाल विकास परियोजना के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण अभियान चलाया जाता है. पोषण अभियान के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर माह छह माह पूर्ण कर चुके बच्चों को खीर खिलाते हुए उनके ऊपरी आहार की शुरुआत की जाती है. इस दौरान शिशु के सभी परिजनों को भी पोषण के प्रति जागरूक किया जाता है. सही पोषण व नियमित खान-पान की दी गयी जानकारी अन्नप्राशन दिवस पर आंगनवाड़ी सेविकाओं ने छह माह से दो वर्ष तक के बच्चों की माताओं को बुलाकर बच्चों के लिए छह माह के बाद ऊपरी आहार की जरूरत के विषय में जानकारी दी. राष्ट्रीय पोषण अभियान के जिला समन्वयक अनमोल गुप्ता ने बताया कि छह माह से 9 माह के शिशु को दिन भर में 200 ग्राम सुपाच्य मसला हुआ खाना, 9 से 12 माह में 300 ग्राम मसला हुआ ठोस खाना, 12 से 24 माह में 500 ग्राम तक खाना खिलाया जाना चाहिए. शिशुओं को अतिरिक्त आहार के मिलने से उनके शरीर में तंदुरुस्ती आने के साथ ही उनके मष्तिष्क विकास में भी वृद्धि होती है. सही समय पर सही पोषण से ही देश में कुपोषण की समस्या को खत्म किया जा सकता है. उन्होंने अभिभावकों को बच्चों के दैनिक आहार में हरी पत्तीदार सब्जी और पीले नारंगी फल को विशेष रूप से शामिल करने की बात बतायी. महिलाओं को स्तनपान कराने के फायदों की दी जानकारी अन्नप्राशन दिवस पर केंद्र में उपस्थित सभी महिलाओं को स्तनपान के फायदों की जानकारी दी गयी. अनमोल गुप्ता ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र में अन्नप्राशन के लिए उपलब्ध लोगों को जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी गर्भवती महिलाओं को गर्भ के समय की खान-पान और परहेज पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को बच्चे के जन्म के पूर्व की तैयारी, बच्चे को जन्म के एक घंटे के भीतर मां का गाढा पीला दूध पिलाना आदि महत्वपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel