25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

कटिहार अरुण चौधरी सरस्वती शिशु मंदिर कटिहार में राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवाई वितरण किया गया. स्वास्थ्य जांच में आंख, कान, नाक विशेषज्ञ डॉ डीके भगत, महिला रोग विशेषज्ञ शशि किरण, जनरल फिजिशयन डॉ आशीष कुमार, दंत डॉक्टर लीलाधर महेश्वरी एवं नर्स ज्यमंती कुमारी ने मरीजों की जांच कर इलाज किया. 200 लोगों का स्वास्थ्य जांच के साथ दवाई भी निःशुल्क दी गयी. बुद्धू चौक, बांध मुसहरी ग्राम, बरमसिया के मरीज पहुंचे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय विद्यालय प्रबंधकारणी समिति के सचिव अमित कुमार गुप्ता उर्फ़ बबलू गुप्ता, संरक्षक अशोक कुमार साह, प्रधानाचार्य रेखा देवी, आचार्य अभिमन्यु, नीतू,, नेहा, वर्षा, नीलू एवं संघ परिवार के जगदीश, रामलला, राजू, राजेंद्र, सुमन सिंह, चन्दन झा, संतोष, अजीतकंठ, संतोष सिन्हा, जीतेन्द्र की भूमिका अहम रही. विद्यालय के सचिव अमित कुमार गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत की संस्कृति की विचारधारा से पुरी दुनिया को अवगत कराया. आज भी उनके शिकागो में दिये गये भाषण को याद किया जाता है. विद्यालय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर बेहतर उच्च शिक्षा के साथ साथ बेहतर संस्कार भी देता है. सभी अभिभावकों को अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए सबसे बेहतर विकल्प शिशु मंदिर को बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel