कटिहार मुजफ्फरपुर जिले में स्थित स्विम फिट एकेडमी में रविवार को एक दिवसीय 47 वां बिहार स्टेट जूनियर स्वीमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें कटिहार जिला स्वीमिंग संघ की ओर से तीन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. उस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अनुभूति चंद्र ने 400 मीटर फ्री स्टाइल में तीसरा स्थान और 200 मीटर बैक स्ट्रोक में भी तीसरा स्थान प्राप्त कर कटिहार जिले का नाम रौशन किया है. यह सफलता टीम कोच और जॉइंट सेक्रेटरी चंगेज हयात के उचित मार्गदर्शन तथा नेतृत्व में प्राप्त किया. इस सफलता के लिए अनुभूति चंद्र को जिला संघ के सचिव सतीश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष चांदनी कुमारी, संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बधाई दी है. उनके उज्जवल भविष्य का कामना की है. उल्लेखनीय है कि अनुभूति चंद्र कटिहार के अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी की पुत्री है. टीम के कोच तथा जॉइंट सेक्रेटरी चंगेज हयात ने कहा कि हमारे कटिहार में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है. अगर जिले में एक भी स्वीमिंग पुल होता तो हमलोग और भी मेडल प्राप्त कर सकते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है