कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के हृदयगंज निवासी एक पीड़ित परिवार ने अपने भाई की गुमशुदगी को लेकर थाना में शिकायत किया है. अपने आवेदन में पीड़ित भाई संजय चौधरी ने दर्शाया की उसका भाई मृत्युंजय चौधरी बीते शनिवार की शाम खेलने के लिए कोसी कॉलोनी गया था. उसकेबाद से वह घर नहीं लौटा. अपने भाई को संजय ने काफी तलाशा, सभी सगे संबंधी, रिश्तेदार भाई के दोस्तों से भी संपर्क किया.सफलता हाथ ना लगी. आवेदन मिलते ही पुलिस मामले के जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है