बलिया बेलौन कदवा प्रखंड बलिया बेलौन क्षेत्र का अतिसंवेदनशील सड़क खाड़ी अलहंडा व मीनापुर इमादपुर सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने कहा कि विधायक डॉ शकील अहमद खान के प्रयास की सराहना की है. चनदहर मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रागिब शजर ने बताया की इस सड़क के लिए जन आंदोलन, भूख हड़ताल भी किया गया था. विधायक ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इस की स्वीकृति दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत रहे. आखिर में विधायक का प्रयास रंग लाया. बताते चलें कि कदवा प्रखंड के कुशहा नया टोला से खाड़ी अलहंडा तथा नेकुला-दरियापुर पथ से मीनापुर इमादपुर तक सड़क निर्माण की मांग काफी दिनों से की जा रही थी. जिसके लिए स्थानीय विधायक डॉ शकील अहमद खां लगातार प्रयासरत थे. उनका प्रयास रंग लाया. ग्रामीण कार्य विभाग की अधिसूचना के अनुसार कुशहा से खाड़ी अलहंडा तक दो किमी सड़क 3.16 लाख, तथा नेकुला दरियापुर से मीनापुर इमादपुर तक दो किमी 2.91 लाख की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सम्पर्क योजना के अवशेष मद से बनायी जायेगी. विधायक ने बताया की उक्त सड़क निर्माण में कुछ तकनीकी गड़बड़ी थी. इसलिए देरी हुई है. ग्रामीण कार्य विभाग से स्वीकृति मिल गयी है. शीघ्र टेंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा. सड़क निर्माण एवं जीर्णोद्धार के मामले में कदवा विधानसभा क्षेत्र में सब से अधिक काम होने का दावा करते हुए कहा की कुछ विरोधी लोग सोशल मीडिया में गलत जानकारी देते हैं. उन्हें बदनाम करने की साज़िश रची जाती है. कदवा के लिए काम किये हैं. आगे भी काम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है