22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रैंप व फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मिली स्वीकृति, टेंडर पूरा, पूर्व डिप्टी सीएम

रैंप व फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मिली स्वीकृति, टेंडर पूरा, पूर्व डिप्टी सीएम

कटिहार कटिहार विधानसभा क्षेत्र के कटिहार प्रखंड के कटिहार पंचायत में रेल गुमटी माइलबासा से चौहान टोला होते हुए दिग्घी तक पथ पर एनएचएआई द्वारा निर्मित फोरलेन पथ के मेडियन में दुर्घटना से बचने के लिए लोहे का बैरियर लगा देने के कारण आवागमन बंद हो गया था. ग्रामीणों को लगभग तीन किलोमीटर की दूरी अधिक तय करनी पड़ रही थी. ग्रामीणों को इससे हो रही कठिनाई से निजात दिलाने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने एनएच 131ए के किलोमीटर 26 100 पर अंडरपास निर्माण या वैकल्पिक व्यवस्था के द्वारा रैंप के साथ फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराने का केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर आग्रह किया था. नितिन गडकरी ने उक्त स्थल पर रैंप के साथ फुट ओवर ब्रिज निर्माण कराने का आदेश संबंधित वरीय अधिकारियों को दिया था. इस निर्माण कार्य की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. साथ ही संवेदक का चयन भी किया जा चुका है. अब शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होगा. इस क्षेत्र के आवागमन की बड़ी बाधा को पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के द्वारा दूर किये जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने भारत के प्रधानमंत्री, नितिन गडकरी, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के प्रति आभार प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel