23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने 12 किसान सलाहकार से पूछा स्पष्टीकरण

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने 12 किसान सलाहकार से पूछा स्पष्टीकरण

– मिट्टी नमूना संग्रहण शून्य पाये जाने पर उठाया कदम कटिहार वित्तीय वर्ष 2025-26 के विरूद्ध एक भी मिट्टी नमूना संग्रहण नहीं करने के कारण अलग-अलग प्रखंडों के बारह किसान सलाहकार से अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार झा ने स्पष्टीकरण किया है. 27 जून को बरारी प्रख्ंड के दुर्गापुर पंचायत के सफीक आलम, बरेटा पंचायत के अजमल अली, सिक्कट पंचायत के जय कुमार ज्याेति, डंडखोरा प्रखंड के सौरिया पंचायत के अमित कुमार, हसनगंज के बलुआ पंचायत के भास्कर विश्वास, सदर प्रखंड के दलन पश्चिचम के स्वीटी कुमारी, कोढ़ा प्रखंड के कोढ़ा के सुमन मिश्रा, संदलपुर के सुशील कुमार, पवई पंचायत के आकाश कुमार, दक्षिणी सिमरिया के आशीष कुमार, चंदवा के संतोष कुमार, महिनाथपुर के सुजीत कुमार सुमन के नाम से स्पष्टीकरण के सम्बंध में एक पत्र जारी किया है. बताया गया है कि जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा 4 अप्रैल 2025 द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 अंतर्गत मिट्टी नमूना संग्रहण के लिए नामित किया गया है. लेकिन अभी तक इनलोगों द्वारा मिट्टी नमूना संग्रहण का कार्य शून्य पाया गया है. इसके लिए क्यों नहीं इन सभी का एक सप्ताह का वेतन अवरूद्ध करने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी कटिहार को अनुशंसित किया जाये. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार झा ने निदेश दिया है कि तीस जून तक अपना स्पष्टीकरण देते हुए संग्रहित मिट्टी नमूना को सभी प्रपत्रों के साथ प्रयोगशाला में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने, असंतोष पाये जाने की स्थिति में इन सभी के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने के लिए अनुशंसित की जायेगी. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि रूटिंग वर्क है. कार्य नहीं करने की दिशा में ऐसे लापरवाह कमियों से स्पष्टीकरण पूछा जाना चाहिए. इस कार्य के लिए विभाग की ओर से इंसेटिव दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel