कटिहार शहर के शहीद चौक के समीप अस्थायी टेम्पो स्टैंड परिसर में गुरुवार को बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ कटिहार व ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन की कटिहार इकाई के द्वारा केक काटकर ड्राइवर डे को सेलिब्रेट किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार राय ने किया. कार्यक्रम में ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार राय ने सभी चालकों से आग्रह किया कि परिवहन विभाग द्वारा जो नियम बताया गया है या जो नियम बनायी गयी है उसका सदैव पालन करें. यात्रियों के साथ-साथ चालक अपनी भी सुरक्षा नियमों का पालन करके कर सकते है. कार्यक्रम में सचिव अशोक सिंह, कोषाध्यक्ष गौतम कुमार घोष, संघ के महामंत्री टुनटुन यादव, कार्यकारिणी सदस्य अजय राय, मनोज कुमार, मुमताज, शाहिद दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है