23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे ऑटो चालक, प्रदर्शन

मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे ऑटो चालक, प्रदर्शन

कटिहार बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ (सीटू), ऑल इंडिया रोड, ट्रांसपोर्ट वर्क्स फेडरेशन बिहार से संबद्ध जिला ऑटो एसोसिएशन कटिहार के आह्वान पर स्टेरिंग छोड़ों-करो चक्का जाम के नारों के साथ बुधवार को ऑटो चालकों ने हड़ताल की. हड़ताल के समर्थन में जिला ऑटो एसोसिएशन के स्थानीय शहीद चौक के पास ऑटो स्टैंड पर ऑटो चालकों ने प्रदर्शन भी किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष अजित कुमार राय व गौतम कुमार घोष ने बताया कि नौ सूत्री मांगों के समर्थन में यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया गया था. कहा, बिहार में रूट कलर कोडिंग को लागू करने से पहले सभी रूटों में बुनियादी सुविधाओं समेत ऑटो स्टैंड, ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट एवं जगह-जगह सवारी चढ़ाने-उतारने के लिए जगह चिन्हित करने व रिजर्व चलाने वाले चालकों के लिए शहर के सभी प्रमुख जगहों पर प्री-पेड बूथ की स्थापना, ई-रिक्शा को भी स्कूल में चलाने की अनुमति, पथ परिवहन सड़क सुरक्षा विधेयक 2019 एवं हिट एंड रन कानून को पूरी तरह से वापस लेने, परमिट फेल होने पर 20000 फाइन राशि समेत अन्य जुर्माने राशि कम करने, बिहार सरकार के वाहन चालक कल्याण योजना को संगठन द्वारा दिये गये सुझाव के साथ जल्द लागू किया जाए, वेलफेयर बोर्ड का गठन करने, संगठन के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित किया जाय. पूरे बिहार के सभी जिलों में ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों से बैरियर के नाम पर जगह-जगह किये जा रहे आर्थिक शोषण बंद करने, रेलवे स्टेशनों पर पार्किंग की आड़ में पुलिस की मदद से सड़कों पर खुलेआम की जा रही अवैध वसूली को बंद करने, परिवहन विभाग के द्वारा ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा एवं मोटर कैब चालकों के लिए महंगाई के हिसाब से किराया तय किया जाय एवं पुराने 48 श्रम कानूनी को निरस्त करके प्रस्तावित नये चार श्रम कानून को पूरी तरह से वापस लिया जाय. मौके पर अध्यक्ष अजीत कुमार राय, सचिव अशोक सिंह, लक्ष्मी पासवान, उमेश नाथ, आकाश पासवान, गौतम पासवान, गौतम कुमार, शिवपूजन पासवान, मुमताज आदि कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel