हसनगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में शनिवार को जनसंख्या स्थिरता कार्यक्रम तहत परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता रैली निकल गयी. रैली स्वास्थ्य केंद्र से निकलकर हसनगंज बाजार, सेंट्रल बैंक चौक, मोहाली टोला के रास्ते पुनः स्वास्थ्य केंद्र पहुंच समाप्त हुई. जागरूकता रैली का नेतृत्व पीएचसी प्रभारी डॉ आयुष भारद्वाज ने बताया कि विभागीय निर्देश पर 11 से 31 जुलाई तक चलने वाले परिवार नियोजन पखवाड़ा की सफलता को लेकर यह रैली निकाली गयी है. लोगों को जागरूक किया और कहा, छोटा परिवार सुखी परिवार. रैली में शामिल सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकर्तागण, एएनम आदि ने छोटा परिवार-सुखी परिवार, परिवार नियोजन अपनाएं स्वस्थ समाज बनायें. जनसंख्या पर नियंत्रण, देश का उत्थान जैसे नारे लगाकर लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया. अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार, बीसीएम संगीता कुमारी, सीएचओ संपत राज, डब्लूएचओ मॉनिटर सुजीत कुमार, अंजली कुमारी सहित कई पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है