प्रतिनिधि, कोढ़ा. सरकार ने आयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलायी है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. कोढ़ा प्रखंड स्थित राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय छह महीनों से बंद पड़ा है. इससे स्थानीय मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है. यह औषधालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा के पुराने अस्पताल परिसर में स्थित है. पहले कभी-कभी कंपाउंडर आकर इसे खोल देते थे, लेकिन अब वह भी बंद हो चुका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अस्पताल सिर्फ कागजों पर चालू है. जबकि हकीकत में यहां कोई सेवा उपलब्ध नहीं है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस औषधालय को चालू कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है