उमस भरी गर्मी के कारण खिलाड़ियों के बीच मची रही हाय तौबा – नामांकन समिति के सदस्य को बनाया गया अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता प्रभारी – छात्र संगठनों ने उठाया सवाल कहा सरकारी राशि का लगा रहा चूना कटिहार पूर्णिया विवि के आदेश पर आयोजित इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता का कोरम पूरा किया जा रहा है. डीएस कॉलेज में आयोजित इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन जुगाड़ टेक्नॉलोजी के बीच बुधवार से शुरू हुआ. कॉलेज का अपना भव्य ऑडीटोरियम रहने के बाद भी बीएड के नरेश भवन के सामने पंडाल लगाकर इंडोर गेम का आयोजन किया गया. व्यवस्था के नाम पर मंच व चारों कोने में पंखा लगाया गया जरूर, लेकिन उमस भरी गर्मी के बीच खिलाड़ी जहां हाय तौबा मचाते रहे वहीं दूसरी ओर अभाविप के प्रदेश मंत्री विनय कुमार सिंह, रोहन कुमार समेत अन्य ने व्यवस्था पर सवाल उठाया है. कहा, बैडमिंटन प्रतियोगिता एक इंडोर खेल है. इसे जबरदस्ती खुले मैदान में पंडाल लगाकर खेल शुरू किया जाना कहीं न कहीं कॉलेज की राशि का चूना लगाने के सामान है. बनाये गये पंडाल के बीच उमस भरी गर्मी के बीच छह महाविद्यालयों से आये खिलाड़ी को काफी परेशानी हुई. उनलोगों ने बताया कि 23-26 जुलाई तक प्रतियोगिता का आयोजन होना है. लेकिन व्यवस्था के नाम पर मंच पर केवल पंखा लगाया गया. डीएस कॉलेज में आयोजित इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन वरीय शिक्षक मदन कुमार झा, डॉ अनवर हुसैन,अर्थपाल एसके उपाध्याय, बीएड के डॉ अजिजुल इस्लाम, खेल पदाधिकारी विवि के अनिल राठौर, केबी झा कॉलेज के पीटीआई पशुपति झा, बीएड के हर्षवर्द्धन कुमार ने फीता काटकर करीब दो बजे किया. एक शिक्षक दो जगहों पर कर रहे कार्य पर उठ रहे सवाल नामांकन समिति में डॉ स्वामी नंदन का नाम है. इसी शिक्षक को डीएस कॉलेज में खेल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है. ऐसे में एक ही शिक्षक के दो जगहों पर कार्य करना नियम के खिलाफ है. अभाविप के प्रांत सह मंत्री विनय कुमार सिंह ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को लेकर मारामारी चल रही है. दूसरी ओर नामांकन समिति को खेल पदाधिकारी नामित कर दिया जाना कहीं न कहीं अतिरिक्त राशि के खर्च को दिखाता है. इस मामले को पीयू के कुलपति को अवगत कराया जायेगा. छह महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने लिया भाग केबी झा कॉलेज के पीटीआई पशुपति झा ने बताया कि डीएस कॉलेज में आयोजित इंटर कॉलेज बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह 23 से 26 जुलाई तक होना है. पहले दिन छह महाविद्यालयों में डीएस कॉलेज, पूर्णिया कॉलेज, कस्बा कॉलेज, अररिया कॉलेज, केबी झा कॉलेज एवं एमजेएम महिला कॉलेज के खिलाड़ियों ने भाग लिया. ब्यॉज प्रथम राउंड में सैनिफ पूर्णिया कॉलेज, सानूर अरिरया कॉलेज, आलोक कुमार अररिया, डीएस कॉलेज के देव कुमार तथा गर्ल्स में शिवानी कुमारी पूर्णिया स्मृति कुमारी डीएस कॉलेज निधि प्रिया, अररिया साक्षी कुमारी, एमजेएम कटिहार विनर रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है