बरारी प्रखंड के सीएचसी बरारी में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ किशोर कुणाल ने फीता काटकर किया. कहा, विश्व स्तर पर जनसंख्या नियंत्रण के लिए सभी देश प्रयाशरत है. हमें जनसंख्या नियंत्रण पर बारीकी से सोचने की जरूरत है. जनसंख्या नियंत्रण से परिवार का विकास होगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुशर्रफ हुसैन एवं स्वास्थ्य प्रबंधक इकलाख आलम ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस पर सीएचसी में परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. महिला बंध्याकरण 120 एवं पुरुष नसबंदी 05 का लक्ष्य रखा गया है. महिला बंध्याकरण लामार्थी को दो हजार एवं पुरुष नसबंदी लामार्थी को तीन हजार एवं उत्प्रेरक को प्रति मरीज तीन सौ रुपया की राशि प्रोत्साहन के तौर पर दी जायेगी. अन्तरा लगाने पर लाभार्थी को एक सौ एवं उत्प्रेरक को एक सौ मिलेगा. बीएचएम ने बताया कि पीपीटीयूसीडी लगाने वाले को 150 रुपया एवं उत्प्रेरक को 150 रूपया की राशि दी जायेगी. विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस परिवार नियोजन पखवाड़ा में डॉ रवि कुमार, बीसीएम मरगूब आलम, बीएमसी संतोष जयसवाल, विनोद राम, केटीसी सुबोद कुमार, एएनएम पूनम कुमारी, प्रियंका कुमारी, नूतन कुमारी, जया कुमारी, सीता कुमारी, खुशबु कुमारी, अनामिका कुमारी, सारिका कुमारी, निरंजन कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है