बरारी निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य जोर शोर से किया जा रहा है. सुजापुर पंचायत के वार्ड 9 भाग संख्या 192 में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ शरफून निशा को जिम्मेदारी दी गयी है. लेकिन भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूबी बीएलओ के पति जियाउल हक व पुत्र तज्जमूल हक द्वारा पे फोन पर राशि लेकर कार्य करने का साक्ष्य के साथ आवेदन मतदाता ने बीडीओ को सौंपा. कार्रवाई की गुहार लगायी. शिकायत कर्ता. शहजन अख्तर, नुहू, मुकीम अब्दुल्लास, एजाबुल हक, नुरसेद आदि ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में मनमानी व दादागिरी कर रहे बीएलओ के पति एवं पुत्र ने अति कर दिया है. बिना राशि लिये कोई काम नहीं कर रहा. नगद एवं पे फोन से पैसा भी ले रहा है. शिकायत कर्ता ने आवेदन के साथ पे फोन स्लीप जिसमें नौसाद, इसराफुल, जुबेर आलम का साक्ष्य के रूप दिया. बीडीओ किशोर कुणाल ने बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर बीएलओ को कार्यालय में आने का सख्त निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है