Bihar Crime News: बिहार के कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रविवार देर रात अपराध की एक बड़ी वारदात सामने आई. चंद्रमा चौक के पास बाइक से घर लौट रहे एक प्रॉपर्टी डीलर की अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान वार्ड संख्या 3 छीटाबाड़ी निवासी धीरज कुमार (40) के रूप में हुई है, जो टेंट और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे.
अपराधियों ने धीरज पर की पांच राउंड फायरिंग
घटना रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है, जब धीरज कुमार भगवान चौक की ओर से अपने घर लौट रहे थे. तभी घात लगाए अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए पांच राउंड फायरिंग की. गोली लगते ही धीरज की मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी की आवाज से आसपास के लोग सहम गए और मौके पर भीड़ जुट गई.
मौके से मिले चार खोखे और एक शराब की बोतल
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को वहां से चार खोखे और एक शराब की बोतल भी बरामद हुई है. इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि अपराधी वारदात से पहले शराब पी रहे थे और योजनाबद्ध तरीके से हत्या को अंजाम दिया गया.
मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश देखा जा रहा है. बताया जाता है कि मृतक के पिता किराना दुकान चलाते हैं. बताते चले की धनी साह को तीन पुत्र है. जिसमें सबसे छोटा धीरज था. धीरज को एक पुत्र व एक पुत्री है. फिलहाल घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस
एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने मौके का निरीक्षण किया और कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू कर दी है.
फिलहाल हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है, लेकिन आपसी रंजिश और कारोबारी दुश्मनी को भी जांच के दायरे में लिया गया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं व्यवसायियों में रोष देखा जा रहा है. पुलिस ने जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है.
Also Read: बिहार में 4 करोड़ वोटरों को नहीं देने होंगे दस्तावेज, चुनाव आयोग इन लोगों से मांगेगा प्रमाण