21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा विभाग का DEO पर बड़ा एक्शन, लापरवाही बरतना पड़ गया महंगा, बिना आदेश कर दिया था ये काम

Education Department Action: कटिहार के जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ शिक्षा विभाग ने जांच कराने का फैसला लिया है. उनके खिलाफ जारी संकल्प पत्र में कहा गया है कि जो-जो आरोप लगे हैं वो पहली नजर में प्रमाणित पाए गए हैं.

Education Department Action: पिछले दिनों 9 वीं और 11 वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र और परीक्षा सामग्री सही जगह पर न मिलने के मामले को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में प्रथम दृष्ट्या जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) अमित कुमार को दोषी मानते हुए उस पर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने से संबंधित संकल्प पत्र जारी किया है.

क्या-क्या आरोप लगा

शिक्षा विभाग के निदेशक और अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने जारी संकल्प में कहा है कि अमित कुमार कटिहार के जिला शिक्षा पदाधिकारी हैं. उनके खिलाफ जो आरोप पत्र तैयार हुआ है उसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 9 वीं और 11 वीं की गोपनीय वार्षिक सामग्री (प्रश्न-पत्र) को सुरक्षित ढंग से नहीं रखना, प्रश्न-पत्रों को विद्यालयों में ससमय वितरण करने के लिए कर्मियों की नियुक्ति नहीं करना, प्रश्न-पत्र का रखने के लिए पूर्व निर्धारित स्थान इन्डोर स्टेडियम, महेश्वरी एकेडमी, कटिहार के स्थान पर विद्यालय परिसर के प्लस टू भवन के परिसर में बिना आदेश के रखना शामिल है. ये सारे आरोप अमित कुमार के खिलाफ प्रमाणित पाये गये है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

तीन महीने में जांच होगी पूरी

संकल्प में यह भी कहा गया है कि विभाग अमित कुमार के खिलाफ लगे आरोपों का व्यापक जांच कराएगी. अमित कुमार के खिलाफ बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली-2005 समय-समय पर यथा संशोधित के नियम-17 के प्रावधानों के तहत विभागीय कार्यवाही शुरू होगी. विभागीय कार्यवाही के संचालन के लिए निदेशक, जन शिक्षा सह अपर सचिव अनिल कुमार करेंगे. अनिल कुमार को तीन महीने के अन्दर सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विभागीय कार्यवाही का जांच प्रतिवेदन समर्पित करना होगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, ओलावृष्टि- तेज हवा और बारिश का IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel