24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोटा में बिहार के छात्र ने की आत्महत्या, पिछले 28 दिनों में तीन छात्रों ने फंदे से लटक कर दे दी जान

Suicide In Kota: राजस्थान के कोटा में बिहार के एक छात्र ने सोमवार रात आत्महत्या कर ली. यह घटना पिछले 28 दिनों में तीसरी आत्महत्या है, जिससे कोटा में छात्रों के मानसिक तनाव और दबाव के बीच एक गंभीर संकट उभर कर सामने आया है.

Suicide In Kota: बिहार के कटिहार से राजस्थान के कोटा पहुंचा मेडिकल छात्र तमीम इकबाल घर से बड़े सपनों के साथ निकला था, लेकिन परीक्षा के दबाव और अकेलेपन ने उसकी जिंदगी छीन ली. सोमवार देर रात जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित उसके किराए के कमरे में तमीम का शव फंदे से झूलता मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचना दी.

FSL की टीम जांच में जुटी

तमीम 11वीं में पढ़ रहा था और साथ ही नीट की तैयारी कर रहा था. शुरुआती जांच में पुलिस को आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं मिला है, क्योंकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. FSL टीम जांच में जुटी है और उसके दोस्तों व परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

कोटा में रुक नहीं रही मौतें, अप्रैल में ही तीन छात्रों ने की खुदकुशी

2025 में कोटा में आत्महत्या करने वाले छात्रों की संख्या 14 पहुंच चुकी है. सिर्फ अप्रैल महीने में ही तीन छात्र जान दे चुके हैं. मानसिक तनाव, लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा और कोचिंग कल्चर का बोझ इन मौतों के पीछे प्रमुख वजह बनकर उभरा है। प्रशासन की कोशिशों के बावजूद हालात नहीं सुधर रहे.

ये भी पढ़े: बिहार में अगले तीन घंटे होगी भारी बारिश, इन 7 जिलों में मौसम विभाग की जारी किया अलर्ट

बिहार के परिवारों के लिए चेतावनी बनता कोटा मॉडल

तमीम की मौत सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि बिहार के उन तमाम परिवारों के लिए एक बड़ा सवाल है जो अपने बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए कोटा जैसे शहरों में भेजते हैं. क्या शिक्षा का यह मॉडल हमारे युवाओं को बेहतर बना रहा है, या उन्हें मानसिक संकट की ओर धकेल रहा है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel