24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: 150 साल पुराने मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियां, करोड़ों रुपए कीमत

Bihar News: कटिहार के ठाकुर बाड़ी मंदिर से अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्तियां चोरी हो गई हैं. राम, जानकी, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्तियों की चोरी से इलाके में आक्रोश है. पुलिस जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा नगर पंचायत के गेड़ाबरही बस्ती वार्ड नंबर 4 स्थित ऐतिहासिक ठाकुर बाड़ी मंदिर से बीती रात चोरों ने अष्टधातु से बनी राम, जानकी, लक्ष्मण और हनुमान जी की बहुमूल्य मूर्तियों की चोरी कर ली. इस ऐतिहासिक मंदिर की स्थापना लगभग 150 वर्ष पूर्व चमन सिंह द्वारा की गई थी और तब से लेकर आज तक सिंह परिवार की सात पीढ़ियों द्वारा इसकी सेवा की जाती रही है. 

सुबह मंदिर खुला तो सामने आई बात

मंगलवार सुबह मंदिर के सेवादार सुभाष सिंह जब मंदिर का गेट खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है और राम दरबार की सभी मूर्तियां अपने स्थान से गायब हैं. उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना अपने परिजनों और कोइरा थाना प्रभारी सुजीत कुमार को दी. बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम मंदिर में नियमित आरती हुई थी और तब तक सभी मूर्तियां यथास्थान थीं. अनुमान है कि बीती रात बड़ी संख्या में आए चोरों ने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए.

मूर्तियों की कीमत करोड़ों में

स्थानीय निवासियों के अनुसार, चोरी गई सभी मूर्तियां अष्टधातु से निर्मित थीं और इनकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से डेढ़ करोड़ रुपये तक हो सकती है. इस चोरी की घटना ने नगर पंचायत क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद इतनी बड़ी चोरी हो जाना प्रशासन की सतर्कता और निगरानी तंत्र पर सवालिया निशान लगाता है.

ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

कोढ़ा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है. सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और स्थानीय सूत्रों से जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस का दावा है कि चोरों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ALSO READ: Bihar Flood: बिहार के इस वाटरफॉल में दिखा बाढ़ का रौद्र रूप, पानी की गर्जना से सहमे लोग

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel