समेली पोठिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्य मार्ग 31 डूमर चौक के समीप रविवार की संध्या ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई मिर्जापुर निवासी सद्दाम व सत्यम कुमार दोनों बाइक से डूमर से पवई वापस लौटने के क्रम में गेड़ाबाड़ी की तरफ से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया. जिससे 28 वर्षीय सत्यम कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वही ग्रामीणों व समाजसेवी के द्वारा घटना में घायल युवक सद्दाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली ले जाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया. घटना की सूचना मिलते हु पोठिया थाना पुलिस सआनि सुनील कुमार सदल बल पहुंचे. मृतक के परिजनों ने एक घंटे तक आवागमन को बाधित कर विरोध प्रकट किया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की मदद से समझा बूझकर आवागमन को बहाल किया गया. कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है