अमदाबाद. प्रखंड के रायपुर में मुख्य सड़क के किनारे साढ़े पांच वर्षीय बालक को बाइक से ठोकर लगने पर घायल अवस्था में परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया है. घायल बालक भरत कुमार की मां रीता देवी एवं परिजनों ने बताया कि घर के एक महिला की विदाई हो रही थी. सभी लोग उसे मनिहारी-अमदाबाद मुख्य सड़क पर सवारी गाड़ी तक छोड़ने के लिए गए थे. इसी दौरान मुख्य सड़क के किनारे खड़े बालक को एक अनियंत्रित बाइक ने ठोकर मार दी, जिससे बालक बेहोश हो गया था. गंभीर स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में इलाज के लिए लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को कटिहार रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है