21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक चालक हेलमेट और कार चालक सीट बेल्ट जरूर लगाएं

बाइक चालक हेलमेट और कार चालक सीट बेल्ट जरूर लगाएं

सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान कटिहार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को लेकर गुरुवार को एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने महिला थाना के समीप जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान सड़क दुर्घटना से बचाव की जानकारी दी गयी. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह ट्रैफिक थानाध्यक्ष ने ट्रैफिक पुलिस के साथ शहर के आंबेडकर चौक एवं अन्य जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान ट्रैफिक रूल्स को लेकर होर्डिंग व बैनर लगाये गये. जिसमें स्पष्ट तौर पर मोटर चलाने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यह दर्शाया गया था, ट्रैफिक नियम भी दर्शाया गया था. इसके अलावा ट्रैफिक नियम व मोटर एक्ट की जानकारी ट्रैफिक पुलिस माइक के माध्यम से आमजनों के बीच देते हुए उन्हें जागरूक कर रहे थे. बाइक चालक के लिए हेलमेट की की अनिवार्यता, कार चालक के लिए सीट बेल्ट की अनिवार्यता की बात कर लोगों को एक संदेश दे रहे थे. बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं. इसके अलावा ट्रैफिक रूल्स की भी जानकारी लोगों को दे रहे थे. सड़क पर बाइक हेलमेट चलकर ड्राइव करें तथा वाहन की गति अपनी नियंत्रण में रखें. सड़क पर चलते समय दाएं बाएं मोड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें. सड़क पर गति सीमा पर ध्यान रखें एवं सड़क किनारे लगाए गए यातायात संकेत बोर्ड को ध्यान में रखते हुए वाहन चलायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel