22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार में बीएलओ सुपरवाइजर की ब्रेनहेमरेज से मौत

कटिहार में बीएलओ सुपरवाइजर की ब्रेनहेमरेज से मौत

परिजनों ने अधिक काम का दबाव का लगाया आरोप कटिहार सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नीचा टोला, दलन पश्चिम पंचायत में कार्यरत शिक्षक सत्यजीत कुमार सिंह का ब्रेनहेमरेज से निधन हो गया. वे 2014 से पंचायत शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार में 26 जुलाई 2025 से मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य का आयोजन किया गया था. इस कार्य में सत्यजीत कुमार सिंह को बीएलओ पर्यवेक्षक के रूप में कटिहार प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया था. उनके अधीन मतदान केंद्र संख्या 57 से 69 तक के बूथ स्तर के पदाधिकारी कार्यरत थे. निधन पर परिजनों का आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग तथा प्रखंड व जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा कार्य के लिए अत्यधिक दबाव के कारण ही ब्रेन हेमरेज से उनकी मौत हुई है. हालांकि परिवार वालों ने अब तक इसको लेकर कोई लिखित शिकायत कही नहीं की है. परिजनों ने बताया कि पिछले 28 जुलाई को प्रखंड कार्यालय स्थित ट्रायसेम भवन में उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गयी. उन्हें पहले घर और फिर हालत गंभीर होने पर कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया है, जो अत्यधिक मानसिक दबाव का परिणाम हो सकता है. डॉक्टरों की सलाह पर परिवार उन्हें कोलकाता बड़े अस्पताल अस्पताल ले गये. कोलकाता में जांच के दौरान पता चला कि उनके मस्तिष्क के सेरेबेल्लम हिस्से में ब्लड क्लॉटिंग हो गई है. क्लॉटिंग की गंभीरता के कारण उनकी हालत तेजी से बिगड़ती गई, और 31 जुलाई को सुबह 8:00 बजे उनका निधन हो गया. परिजनों और शिक्षक संघ ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन पर अत्यधिक कार्य दबाव डालने का आरोप लगाया. वे सत्यजीत कुमार सिंह के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग किए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel