समेली उपकार जीविका समिति लिमिटेड की ओर से समेली प्रखंड परिसर में प्रखंड स्तरीय ऋण शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रकाश सिंह, एसबीआई शाखा प्रबंधक समीर झा, बीजीबी शाखा प्रबंधक गौरव कुमार ने संयुक्त रूप से किया. शिविर जीविका, बैंक, उद्योग एवं कृषि विभाग के संयुक्त प्रयास से संचालित हुआ. जिसका मुख्य उद्देश्य सीडी रेशियो में वृद्धि, इंडिविजुअल फाइनेंसिंग, व्यक्तिगत ऋण खाता खोलना तथा समूह आधारित वित्तीय समावेशन को गति देना है. शिविर में प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रकाश सिंह तथा कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर विवेक आनंद ने उपस्थित महिलाओं को बैंक ऋण, क्रेडिट स्कोर, ऋण पात्रता और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी. उन्होंने ऋण के प्रभावी उपयोग और आर्थिक सशक्तिकरण में इसकी भूमिका को भी विस्तार से समझाया. मौके पर जीविका की कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर विवेक आनंद, रूबी कुमारी, एसबीआई प्रबंधक समीर झा, बीजीबी प्रबंधक गौरव कुमार, जीविका समूह अध्यक्ष किरण देवी सहित 110 जीविका दीदियां उपस्थित रही. शिविर के दौरान उपस्थित जीविका को प्रतीक रूप में 1 करोड़ का डमी चेक प्रदान किया गया. जो इस कार्यक्रम की सफलता और दीदियों के बढ़ते आत्मविश्वास का परिचायक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है