28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दधीचि देह दान समिति की आज आयोजित होगी पदस्थापन समारोह

दधीचि देह दान समिति की आज आयोजित होगी पदस्थापन समारोह

कटिहार दधीचि देह दान समिति कटिहार शाखा की बैठक समिति के सचिव डॉ रंजना झा के सेवा सदन प्रशाल में समिति की अध्यक्ष सह मेयर नगर निगम उषा देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सह कोषाध्यक्ष भुवन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 जुलाई संध्या 5:00 बजे स्थानीय सीताराम गार्डन के प्रशाल में दधीचि डे दाना सेवा समिति द्वारा नवनिर्वाचित कमेटी के सदस्यों का पद स्थापना समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए आज एक सभी सदस्यों की बैठक रखी गई थी. कल के इस कार्यक्रम में पटना से आने वाले मुख्य अतिथि के तौर पर निर्मल जैन क्षेत्रीय महासचिव दधीचि देह दान समिति प्रारंभिक सदस्य गुरु रहमान पूर्णिया से प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एके गुप्ता के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकेश्वर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. पटना से आए हुए अतिथियों द्वारा नवनिर्वाचित कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों को अंग वस्त्र पहचान पत्र और पुस्तक देकर सम्मानित किया जायेगा. बैठक में समिति के उपाध्यक्ष अनिल चमरिया, मंजू साह, सहसचिव विक्की जायसवाल, पंकज पूर्वे, डॉ चंदन झा, भुवन अग्रवाल, रविंद्र, प्रकाश शर्मा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel