कटिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिले के प्लस टू स्कूलों में इंटर में नामांकन के लिए दूसरी मेधा सूची जारी कर दी गयी है. इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी है. ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फार स्टूडेंट्स (ओएफएसएसस) पोर्टल पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की मेधा सूची जारी की गयी है. छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए इंटिमेशन लेटर डाउनलोड करना होगा. अपने यूजर आइडी डाल कर लेटर को अपलोड करना होगा. समिति की ओर से जारी दूसरी मेधा सूची के अनुसार मेधा सूची में शामिल छात्र- छात्राओं 19 जुलाई तक आवंटित संस्थानों में नामांकन लेना होगा. जिले के 200 से अधिक प्लस टू स्कूलों में 11वीं में नामांकन होगा. समिति की ओर से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि जिनका नाम द्वितीय मेधा सूची में नहीं है. वे छात्र-छात्राएं 19 जुलाई तक नया विकल्प भर सकते है. इसमें छात्र-छात्राएं नये प्लस टू या संकाय का चुनाव कर सकते है. न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प भर सकेंगे. इन्हीं विकल्पों के आधार पर उन्हें तीसरी सूची में जगह मिलेगी. प्लस टू स्कूलों को कहा गया है कि वे नामांकन के अगले दिन ओएफएसएस पोर्टल पर लिस्ट अनिवार्य रूप से अपलोड कर दें. स्लाइड अप के लिए भी 19 तक करें ऑनलाइन आवेदन बीएसईबी की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार दूसरी सूची में प्लस टू स्कूलों आवंटन से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं स्लाइड अप विकल्प का प्रयोग कर सकेंगे. समिति की ओर से जारी दिशानिर्देश में कहा गया है कि अगर कोई छात्र उन्हें आवंटित किये जाने वाले स्कूलों से संतुष्ट नहीं है और दूसरे स्कूल या संकाय चुनना चाहते है तो ऐसे छात्र-छात्राएं स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते है. पर उनके लिए आवश्यक है कि वे पहले उस संस्थान में नामांकन ले लें. जहां उनका चयन हुआ है. अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा. इस संस्थान में नामांकन कराने के बाद ही वे तीसरे चयन सूची जारी होने पर उच्चतर प्राथमिकता वाले संस्थान में नामांकन ले सकेंगे. स्लाइड अप का विकल्प भी छात्र-छात्राओं को 19 जुलाई तक अपनाना होगा. स्लाइड अप के विकल्प में छात्र-छात्राओं को उन्हीं संस्थानों में नामांकन मिलेगा. जिनका विकल्प उन्होंने आवेदन के समय दिया है. नये संस्थान को जोड़ने का मौका नहीं दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है