डंडखोरा विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर प्रखंड में आश्रय संस्था व बेथेल मिशन के बच्चों ने एक सराहनीय पहल करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश, थानाध्यक्ष गौतम कुमार से भेंट कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया. बच्चों ने कहा कि प्रशासन और पुलिस की सजगता और संवेदनशीलता के कारण आज वे सुरक्षित हैं. उन्हें बेहतर जीवन जीने का अवसर मिला है. बच्चों ने अधिकारियों को गुलाब का फूल और पौधा भेंट कर उनका आभार प्रकट किया. इस मौके पर बीडीओ शुभम प्रकाश ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सुरक्षा देना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मानव तस्करी एक गंभीर अपराध है और इससे लड़ने के लिए समाज के हर वर्ग को जागरूक होना जरूरी है. बच्चों का यह साहसिक कदम समाज के लिए प्रेरणादायक है. प्रशासन बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर लगातार कार्य कर रहा है. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि बाल अधिकारों की रक्षा करना पुलिस की भी जिम्मेदारी है. थाना स्तर पर बच्चों के हितों से जुड़े मामलों में पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि मानव तस्करी के मामलों पर नजर रखी जा रही है. बेथेल मिशन के निदेशक नथानिएल मरांडी ने कहा कि बच्चों को केवल बचाना ही नहीं, बल्कि उन्हें शिक्षित कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना जरूरी है. इस अवसर पर अभिषेक कुमार, दुर्शील, बबलू मुर्मू, सुनीता सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है