कटिहार क्राइम कंट्रोल ही प्रथमिकता व चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस सहित जिला पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान वाहनों की तलाशी के साथ-साथ वाहनों के दस्तावेजों की भी गहनता से जांच की. शहर के एनएच 81 स्थित महिला थाना के समीप यातायात पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान मोटर एक्ट उल्लंघन को लेकर जुर्माना राशि भी वसूल किया. मोटरसाइकिल चालक के हेलमेट, कर चालक के सीट बेल्ट सहित उनके डिक्की सहित गाड़ियों की गहनता से जांच की. बताते चले की नव पदस्थापित पुलिस कप्तान ने पदभार संभालने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की बात कही थी. इसी के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस कर्तव्य निर्वहन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है