कटिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रोनिक डिवाइस से नकल करते हुए एक परीक्षार्थी को पुलिस ने पकड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस कप्तान शिखर चौधरी के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैद रहे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01 अभिजीत सिंह केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा-2025 को कदाचार मुक्त एवं सफल संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते रहे. इसी दौरान नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिपाही भर्ती परीक्षा में कटिहार जिला के नगर थानान्तर्गत रोजितपुर में अवस्थित चिल्ड्रेन हैप्पी होम विद्यालय में एक अभ्यर्थी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस लगाकर परीक्षा दे रहा है. उक्त सूचना पर नगर थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के साथ नकल करते हुए चंद्रमणि कुमार, पिता दशरथ सिंह, पचमा जिला भोजपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है