कटिहार शहर के डीएस कॉलेज रोड इस्लामपुर पीर बाबा मजार पर सोमवार को चादर पोशी की जायेगी. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरकार मुफ्ती गुलाम रसूल का 13वां उर्स व चादर पोशी बड़े ही धूमधाम के साथ किया जायेगा. सरकार मुफ्ती गुलाम रसूल कटिहार का चादर पोशी का काफिला शहर के चौधरी मोहल्ला हुसैनाबाद से निकलकर इस्लामपुर पीर बाबा मजार पहुंचेगी. जहां चादर पोशी की जायेगी. जलसा का भी आयोजन किया जायेगा. जहां बाहर से मौलाना पहुंचकर तकरीर पेश करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मौलाना अहसन रजा, मौलाना मसूद रजा, अंजनी वर्मा, मौलाना मुख्तार हाफिज हसीब, इसतियाक आलम, मौलाना गुलाम गौस, डॉ मोहसिन रजा, आजाद, फुरकान रजा, गुड्डू, आरिफ रजा मुनव्वर, जहांगीर, अब्दुल जब्बार, मोबीन आदि लगे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है