कटिहार साहित्य रत्न अनूप लाल मंडल के प्रतिमा का अनावरण सहित विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को कटिहार जिले के समेली आयेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गयी है. हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री समेली प्रखंड मुख्यालय में साहित्यकार अनूप लाल मंडल के प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही प्रगति यात्रा के दौरान किये गये विभिन्न योजना व परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जहां एनडीए कार्यकर्ताओं, नेताओं में उत्साह का माहौल है. प्रशासनिक अधिकारी डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से लेकर सभी स्तर के अधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी में जुटे है. कहीं किसी तरह की चूक नहीं रह जाय. इस पर पूरा ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. हालांकि प्रशासनिक स्तर से अब तक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री किन-किन योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे इसको लेकर भी जिला प्रशासन की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है