कटिहार साहित्य रत्न अनूप लाल मंडल के प्रतिमा का अनावरण सहित विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब 28 जुलाई को कटिहार जिले के समेली आयेंगे. आधिकारिक तौर पर अभी तक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की जानकारी को साझा नहीं किया गया है. बरारी के जदयू विधायक विजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अब 28 जुलाई को समेली आयेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी है. प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधि व जदयू- भाजपा नेताओं का आना जाना लगा हुआ है. गुरुवार को भी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम समेली प्रखंड मुख्यालय व अन्य स्थानों पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारियों ने कई आवश्यक निर्देश भी दिया. जिला प्रशासन अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है