– कहा बच्चों के प्रति संवेदनशील होकर उनकी शिक्षा के साथ साथ दिनचर्या की निरंतर निरीक्षण जरूरी बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य पहुंचे कटिहार कटिहार बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ सुग्रीव दास के कटिहार आगमन पर जिला अतिथि गृह परिसर में स्वागत किया ग. भाजपा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के नूतन एवं पुरातन कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने डॉ दास को फूल माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर उनका अभिनंदन किया. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों पर सरकार द्वारा संचालित विद्यालय, छात्रावास में सुविधा और व्यवस्था सहित समाजिक समस्या बन चुके बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल अधिकार के प्रति जागरुक करने और पर्यवेक्षण करने को प्रवास पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रवास ना सिर्फ निराक्षत्मक है, बल्कि बच्चों के प्रति शासन की प्रतिबद्धता ओर समाजिक भगीदारी का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि बच्चे परिवार समाज और राष्ट्र का नाम रौशन कर रहे हैं तो हमें निरंतर अपने बच्चों के प्रति संवेदनशील होकर उनकी शिक्षा के साथ साथ दिनचर्या की निरंतर निरीक्षण व पर्वयेक्षण करते रहना होगा. ताकि उन्हें हर प्रकार के उपेक्षा और शोषण से मुक्त होकर उनको शिक्षा और स्वास्थ्य का बेहतर और सुरक्षित माहौल मिल सके. डॉ. दास के इस दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों में खासा उत्साह रहा. इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज राय, जिला महामंत्री सौरभ मालाकार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिव शंकर सरकार, जिला उपाध्यक्ष सीमा झा, शोभा जयसवाल, प्रवक्ता महेंद्र झा, अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय पांडे, प्रदेश सह मंत्री, विनय सिंह, प्रदेश एसएफडी संयोजक ऋषि राज सोनी, सत्यम कुमार, जय कुमार, राजा यादव, आदिल खान, विक्रांत कुमार, मोनू यादव, अमित गुप्ता, पूर्व छात्र संघ महासचिव संचित वाधवानी, भाजयुमो के रवि गुप्ता भास्कर सिंह, सौरव यादव, मनोज मुर्मू, शुभम झा, राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार, जिला अध्यक्ष पवन साह, सुमित वर्मा, रंजन सिंह, प्रीतम पोद्दार, अभिषेक वर्मा समेत कई सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है