कदवा प्रखंड के गोपीनगर पंचायत सरकार भवन असियानी में पूर्व राज्य सभा सांसद सह अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियाबी का अभिनंदन समारोह हुआ. अध्यक्षता जदयू जिला महासचिव अंजार आलम ने किया. स्वागत किया गया. जदयू जिला महासचिव अंजार आलम ने विस्थापित परिवार के पुनर्वास, बीएड की फीस छात्रों को माफ करने, असियानी कब्रिस्तान का पंजीकरण एवं घेराबंदी, कदवा विधानसभा में विधानसभा सदस्य पद की उम्मीदवारी की दावेदारी का आवेदन दिया. बलियाबी को प्रखंड के अन्य समस्याओं से अवगत कराया. बलियाबी ने कहा, हमें याद है जब मैं 25 साल पहले आपके इसी चौकी हाट में जलसे में आया था. सड़क की स्थिति बहुत ही बदतर थी. हर गांव तक बिजली भी नहीं पहुंच पायी थी. छोटी वाली नदी में जो पुल है. वो लोहे की पुलिया थी. गाड़ी से हम लोगों को उतार कर तब गाड़ी पार करती थी. वो दिन भी हमने देखा और कोई एक जगह बता दीजिए जहां आज बिजली और सड़क नहीं पहुंची हो. यह सारी सुविधाएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है. क्षेत्र का दौरा कर मदरसों, कब्रिस्तानों आदि जगहों का निरीक्षण कर रहे है. बलियाबी ने जाजा स्थित मदरसा, सोनैली कब्रिस्तान, जाजा कब्रिस्तान, असियानी कब्रिस्तान एवं जाफरगंज में बन रहे अल्पसंख्यक छात्रावास आदि का निरीक्षण किया. जदयू जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय, जदयू प्रदेश महासचिव सह जिला पार्षद सदस्या आशा सुमन, जदयू नेता मुजिबुररहमान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार दास, नासिर आलम, खुर्शीद आलम, आसिफ आलम, मुस्ताक आलम, मौलाना ऐहसान, मौलाना नदीम आदि दर्जनों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है