कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के कटरिया निवासी मोहित कुमार झा के संगम तट पर्यटन स्थल पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग पर प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया ने जिला पदाधिकारी कटिहार को पत्र प्रेषित कर नियमानुकुल कार्रवाई करने की बात कही गयी है. गौरतलब है कि कटरिया निवासी मोहित कुमार झा संगम तट स्थित पर्यटन स्थल के आवश्यक विकास को लेकर तत्पर होकर संघर्षशील बने हुए है. पर्यटन स्थल पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए इन्होंने प्रमंडलीय आयुक्त के यहां आवेदन देकर मांग किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है