प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में कार्यक्रम पदाधिकारी की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित कर सभी पंचायत रोजगार सचिव को सख्त निर्देश दिया गया कि खेल मैदान को शीघ्र पूर्ण करें. अन्यथा कार्रवाई होगी. पीओ दिलीप कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में जहां खेल मैदान को पूर्ण नहीं किया गया है. ऐसे पंचायत रोजगार सचिव को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि एक सप्ताह के अन्दर खेल मैदान को पूर्ण करें. नहीं पूर्ण करने पर विभागीय आदेशनुसार कार्रवाई होगी. प्रधान लेखापाल हिमेश कश्यप, पंचायत तकनीकि सहायक वरुण कुमार, योगेंद्र प्रसाद, पंचायत रोजगार सचिव अरविंद कुमार, जीवन बोसाक, मनोज कुमार, अमित कुमार शर्मा, पीयूष कुमार, रविशंकर कुमार, मुकेश कुमार के साथ मनरेगा के सभी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है