23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वाधीनता दिवस की तैयारी समय पर पूरा करें: डीएम

स्वाधीनता दिवस की तैयारी समय पर पूरा करें: डीएम

स्वतंत्रता दिवस को लेकर अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा कटिहार विकास भवन के सभागार में शुक्रवार की शाम को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वप्रथम स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर पूर्व वर्ष में की तैयारी के संबंध में सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा अपनी-अपनी फीडबैक के आधार पर इस वर्ष की तैयारी को किया जायेगा. डीएम व एसपी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनायी जायेगी तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट व्यक्ति, वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ आम नागरिक को आमंत्रित किया जायेगा. इसलिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां जैसे राजेंद्र स्टेडियम की साफ-सफाई, रंग रोगन, भाषण मंच, विशिष्ट एवं सम्मानित व्यक्तियों के बैठने के लिए स्थान पर बेरिकेडिंग कर घेराबंदी इत्यादि की व्यवस्था एवं सभी प्रकार की तैयारी स-समय स्वतंत्रता दिवस के पूर्व ही पूर्ण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारित सोशल मीडिया, फेसबुक, वेबकास्ट, केवल टीवी आदि के माध्यम से भी किया जायेगा. जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां स-समय करा लिया जाय. ताकि कि आमजन अपने घर पर रहकर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को देख सकेंगे. साथ ही स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने कर्तव्य निर्वहन करने तथा स-समय तैयारियों को पूरी करने का भी आदेश दिया. इस बैठक में डीएम एवं एसपी के अलावा समादेष्टा, बिहार सैन्य पुलिस, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक जिला मुख्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व प्रशाखा, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य प्रशाखा, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा, निदेशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी कटिहार के एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel