24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों का किया गया अभिनंदन

संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों का किया गया अभिनंदन

कटिहार जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों का अधिवक्ता परिषद की ओर से रविवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर अधिवक्ता परिषद के अमला टोला स्थित संघ के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के सदस्यों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष शशिकांत सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अधिवक्ता परिषद के 21 सदस्य अधिवक्ता संघ के चुनाव में जीत कर परिषद की एकता को मजबूत दिया है. इस मौके पर अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के विभाग प्रचारक मनु शेखर महाराज, जिला सह प्रचारक गोविंद शर्मा लोक अभियोजक जगदीश प्रसाद साह, अधिवक्ता परिषद के महामंत्री सुमन कुमार झा ने अपने विचार व्यक्त किया. इस अवसर अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महानंद यादव, उपाध्यक्ष उमेश लाल यादव, वरिष्ठ कार्यकारणी समिति सदस्य विनोद कुमार, सुनील कुमार यादव, संयुक्त सचिव मनोज कुमार ठाकुर, रवि रंजन सिंह, सहायक सचिव भास्कर प्रताप सोनू, राजेश कुमार केसरी, कार्यकारिणी समिति सदस्य कमलेश कुमार, प्रियंका कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार, नागेश्वर कुमार साह, निगरानी समिति के यशस्वी कुमार अग्रवाल, विनोद कुमार पोद्दार, प्रदीप कुमार, अंकेक्षक अनिल कुमार सिंह, रामनाथ केसरी, लाइब्रेरियन अभिषेक कुमार, परिषद के सदस्य अभय प्रसाद श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, माला सिन्हा, विजय कुमार गुप्ता, साधना कुमारी, स्वाति साकेत, रणजीता सिंह, आशा कुमारी, विमलेश्वरी कुमारी, प्रमोद कुमार ठाकुर, आयकर अधिवक्ता दिग्विजय सिंह, अनिल सिंह, नीरज कुमार गुप्ता, राजकुमार साह सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel